Punjab में लग गई सावन की झड़ी, इन जिलों में मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी Alert
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 10:02 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब भर में देर रात से शुरू हुई बारिश लगातार जारी है। इससे तापमान में काफी गिरावट आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। इस बीच, आज सुबह से ही कई इलाकों में एक बार फिर घने बादल छा गए हैं, जिससे कई इलाकों में अंधेरा भी छा गया है। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते बारिश की संभावना जताई है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे राज्य में बारिश का असर देखने को मिलेगा। कई जगहों पर भारी बारिश होगी। विभाग ने पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस बीच, विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार, आज सुबह लगभग 10.30 बजे तक संगरूर, पटियाला, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन और कपूरथला में बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसी तरह विभाग ने 28 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है। लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है और अधिकतम तापमान 30-35 डिग्री के बीच बना हुआ है।