पंजाब में फिर बढ़ेगी गर्मी! बारिश को लेकर आई नई Update

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 11:14 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से सक्रिय रहे मानसून और पश्चिमी विक्षोभ का असर आज से थोड़ा कम होना शुरू हो जाएगा, जिससे राज्य में हो रही बारिश की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। हालांकि आने वाले दिनों में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। बीती देर रात राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई, लेकिन आज सुबह से ज्यादातर इलाकों में धूप खिली रही। इसके साथ ही राज्य के तापमान में भी दोबारा बढ़ोतरी देखी जा रही है।

अगर पिछले 24 घंटों की बात करें, तो अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री सेल्सियस का इज़ाफा दर्ज किया गया है। राज्य के अधिकतर जिलों में जहां पहले तापमान 30 डिग्री के करीब था, वह अब बढ़कर 35 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। बठिंडा 36.7 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। यदि बारिश नहीं हुई, तो तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना, कोई अलर्ट नहीं
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज से पंजाब में बारिश या तूफान को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, कुछ जिलों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन 17 जुलाई तक राज्य में बारिश या आंधी-तूफान को लेकर फिलहाल कोई चेतावनी नहीं दी गई है। खास तौर पर मालवा क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में आगामी दिनों में बारिश की संभावना बेहद कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News