Chandigarh : एयरपोर्ट पर कंगना रनौत से बदसलूकी, सुरक्षा कर्मी ने जड़ा थप्पड़
punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 05:50 PM (IST)
चंडीगढ़ : हाल ही में हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद चुनी गई अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सी.आई.एस.एफ. महिला कर्मी द्वारा थप्पड़ जड़ दिया गया है। उन्हें सी.आई.एस.एफ. की महिला सुरक्षा कर्मी ने थप्पड़ मारा है। दरअसल कंगना जब दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने जा रही रही थी तो गेट पर उनकी सुरक्षा कर्मी से बहस हो गई तथा इस दौरान महिला सुरक्षा कर्मी ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया। जिस महिला सुरक्षा कर्मी ने थप्पड़ मारा है, उसका नाम कुलविंद्र कौर बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि कंगना ने हाल ही में सियासत में कदम रखा है तथा लोकसभा चुनावों में कंगना को हिमाचल के मंडी से सांसद चुना गया है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराकर एक बड़ी जीत मिली है। कंगना आज दिल्ली के लिए रवाना होने जा रही थी, लेकिन जैसे ही वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची तो उनकी महिला सुरक्षा कर्मी के साथ झड़प हो गई तथा गुस्से में आई महिला सुरक्षा कर्मी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया है।