Chandigarh के लोगों के लिए हर बुधवार होने जा रहा कुछ खास, जरा ध्यान दें...

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 12:01 PM (IST)

चंडीगढ़: शहर के लोगों के जन सरोकारों को सुनने के लिए प्रशासक का दरबार फिर से लगने जा रहा है। चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया भी अब शहर के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए आगे आए हैं। 

प्रशासक ने फैसला किया है कि वह खुद हफ्ते में एक बार जनता से मिलकर उनकी शिकायतों को सुनेंगे गुलाब चंद कटारिया ने शहर के बाशिंदों की शिकायतों की सुनने के लिए बुधवार का दिन तय किया है। आम लोग हर बुधवार को सेक्टर-9 यू.टी. सचिवालय में 2 घंट प्रशासक को अपनी शिकायतें बता सकेंगे।  सुबह 10 बजे से 12 बज के बीच प्रशासक के सामने जन समस्याएं बताने के लिए लोगों को पहले आवेदन करना पड़ेगा। जन सुनवाई वाले दिन प्रशासक लोगों से मिलने से पहले साढ़े 9 बज से से 10 बजे के बीच प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

मिलने के लिए ऐसे करना होगा आवेदन
प्रशासक से मिलने के लिए अप्वाइंटमैंट लेना जरूरी होगा। नागरिक अपनी शिकायतें या आवेदन ई-मेल या फिर सैक्टर-6 स्थित पंजाब राज भवन के अंडर सैक्रेटरी और सैक्टर-9 के यू.टी. सचिवालय में गृह विभाग के अंडर सैक्रेटरी के पास मुलाकात का समय ले सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News