PG के बाथरूम में कैमरा लगाने वाली लड़की का सनसनीखेज खुलासा, Boyfriend को भेजती थी Videos

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 01:08 PM (IST)

चंडीगढ़: सैक्टर-22 स्थित पी.जी. के बाथरूम में कैमरा रखने के मामले में पकड़ी गई युवती ने आरोप लगाया कि बायफ्रेंड अमित हांडा पी.जी. में रहने वाली युवतियों की वीडियो भेजने के लिए कहा था।

जांच में सामने आया कि पी.जी. के बाथरूम में गीजर पर रखा कैमरा आरोपी युवती के मोबाइल के साथ कनैक्ट था। सारी वीडियो रिकॉर्डिंग युवती के ही मोबाइल में होती थी। सूत्रों की मानें तो बाथरूम में नहाने वाली युवतियों की वीडियो बॉयफ्रेंड अमित को भेजती थी। वहीं, सहानपुर की रहने वाली युवती ने सात दिन पहले ही सैक्टर- 22 स्थित कोठी में पी. जी. लिया था। उसने अमित के कहने पर कैमरा खरीदकर बाथरूम में रख दिया। पुलिस पता कर रही है कि पहले युवती किस-किस जगह पर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों के फोन से डिलिट डाटा सी. एफ. एस.एल. में रिकवर हो जाएगा। युवतियों की वीडियो भेजी गई होगी तो पुलिस गैर  जमानती धाराएं लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। सैक्टर-22 स्थित पी.जी. के बाथरूम के अंदर गीजर पर कैमरा रखा देख युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। सैक्टर- 17 थाना पुलिस ने जांच कर पी. जी. में रहने वाली सहारनपुर निवासी युवती और उसके बॉयफ्रेंड अमित हांडा के खिलाफ मामला दर्जकर गिरफ्तार किया था। बाद में जमानत पर छोड़ दिया था।

शोर मचने पर वीडियो कर दी डिलिट
पुलिस जांच में सामने आया कि पी.जी. में रहने वाली युवती ने कैमरा देखकर शोर मचाया तो आरोपी युवती घबरा गई। पहले वह अनजान बनी रही और मौका पाकर मोबाइल से वीडियो डिलिट कर दी। इसके साथ ही युवती ने व्हाट्सऐप पर अमित को कॉल कर बताया। इसके बाद उसने भी सारी वीडियो डिलिटकरदी। पहले अमित पुलिसके सामने अनजान बन रहा था। जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने चुप्पी तोड़ी थी। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने तुरंत अमित और सहारनपुर की युवती का फोन जब्त कर जांच के लिए सी.एफ.एस.एल. भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News