चंडीगढ़- पी.डब्ल्यू.डी मंत्री की तरफ से अति आधुनिक वैन लांच

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 04:46 PM (IST)

चंडीगढ़(मनमोहन): पंजाब के पी.डब्ल्यू.डी मंत्री विजय इंद्र सिंगला की तरफ से देश की एक अति आधुनिक वैन को लांच किया गया है। इस वैन के द्वारा आने वाले समय में पंजाब की सड़कों, पुल और इमारतों को जांचा जाएगा जिससे पता चल सकेगा कि उनमें इस्तेमाल किया गया मटीरियल सही गुणवत्ता का है या नहीं।

इससे पहले जो टेस्टिंग की जाती थी, उसके लिए अलग-अलग सामान लेकर जाना पड़ता था और सबसे बड़ी बात स्टील मटीरियल को जांचने के लिए निजी लैब का सहारा लेना पड़ता था, जिसकी विश्वसनीयता भी सवालों के घेरे में रहती थी परन्तु अब विभाग खुद ही मटीरियल की जांच कर सकेगा। इस वैन को विभाग के मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने लांच किया, जिसकी कीमत 1 करोड़, 25 लाख के करीब है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News