Chandigarh के लोगों के लिए जरूरी खबर, 18 तक रद्द रहेगी ये Trains

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 12:42 PM (IST)

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन व लखनऊ के बीच डबलिंग रेलवे ट्रैक के निर्माण कार्य के चलते 3 ट्रेनों को 18 तक रद्द घोषित किया गया है। इसके साथ ही चंडीगढ़-अंबाला के बीच ट्रैक के मुरम्मत के चलते ऊंचाहार एक्सप्रैस को अंबाला से 18 तक चलाया जाएगा। अंबाला मंडल के डी.आर.एम. विनोट भाटिया ने बताया कि इन ट्रेनों में हुई बुकिंग को ऑनलाइन व टिकट काऊंटर से रिफंड वापिस किया जा रहा है। 

ऊंचाहार को किया शॉर्ट टर्मिनेटेड
अंबाला रेलवे स्टेशन के मैंटेनस वार्ड में कार्य के कराण चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली गाड़ी संख्या 14217-18 ऊंचाहार एक्सप्रैस को 18 फरवरी तक शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है। यह ट्रेन 18 फरवरी तक अंबाला से प्रायहराज जाएगी और अंबाला तक ही आएगी। 

ये ट्रेन रहेगी रद्द
22355-56 चंडीगढ़ पाटलीपुत्र सुपरफास्ट
17 फरवरी तक रद्द 
15011-12 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रैस
19 फरवरी तक रद्द
12231-32 चंडीगढ़ लखनऊ सद्नावना 18 फरवरी तक रद्द


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News