सब फड़े जाणगे...24 sec की Video ने मचाया तहलका, देख फटी रह गई हर किसी की आंखें

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 12:51 PM (IST)

चंडीगढ़ : इन दोनों युवाओं में रील बनाने का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि उन्हें ना अपनी जान की परवाह है और न ही कानून का खौफ। वैसे पब्लिक प्लेस पर रील बनाना आम बात है, लेकिन रील बनाने के चक्कर में युवा किसी भी हद से गुजर जाते हैं, उन्हें अपनी के साथ-साथ दूसरों की जान की भी परवाह नहीं होती। उनका मकसद केवल रील बनाकर फॉलोअर्स को बढ़ाना होता है। अब इसमें चाहे उन्हें जेल की हवा क्यों न खानी पड़े। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की सड़कों पर । इस वीडियो के पीछे सब फड़े जाणगे... गाना चल रहा है। पहले भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं, जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की नींद टूटी और वॉयलेशन करने वालों पर कार्रवाई की गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दो लड़के जेब्रा क्रॉसिंग पर डांस कर रील बना रहे हैं। यह वीडियो सैक्टर 22/35 जे डब्ल्यू मैरियट लाइट प्वाइंट पर बनाई गई है। हालांकि उस समय रेड लाइट हो रखी थी और लोग जेब्रा क्रॉसिंग से पीछे खड़े थे। 24 सैकेंड की इस वीडियो में दो युवक अपनी ही धुन में डांस कर रील बना रहे हैं। उन्हें यह भी डर है कि कहीं रील बनाने के चक्कर में रेड लाइट, ग्रीन ना हो जाए और वाहन ना चल पड़े, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने रीलयल बनाई और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी ।

24 सेकेंड की वीडियो और ग्रीन लाइट होने में केवल 15 सैकेंड बाकी

बता दें कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि ग्रीन लाइट होने में केवल 16 सैकेंड का समय रह गया था। यह वीडियो 24 सैकेंड की है। यदि ग्रीन लाइट हो जाती और कोई दुर्घटना घट जाती तो इसका जिम्मेवार कौन होता २ रील बनाने वाले या फिर ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले । शहर के सभी लाइट प्वाइंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए हुए हैं। इन कैमरों के जरिए वॉयलेशन करने वालों के चालान भी काटे जाते हैं।हैरानी वाली बात है कि इन कैमरों को मॉनिटर कर रहे कर्मचारियों को सड़क पर ऐसे वॉयलेशन करने वाले नहीं दिखाई देते ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News