Sidhu Moosewala हत्या को लेकर खुल रहे राज! पाकिस्तानी डॉन की वीडियो से मचा तहलका

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 12:50 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अब पाकिस्तानी डॉन व कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस में भी वार छिड़ती हुई नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद गैंगस्टर लॉरेंस की दी गई धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। वहीं पाकिस्तानी डॉन भट्टी ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कहता हुआ नजर आ रहा है कि अगर बात देश पर आएगी वह चुप नहीं बैठेंगे। 

जानकारी के मुताबिक, बौखलाए हुए पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने गैंगस्टर लॉरेंस से कहा है कि, वह पंजाबी गायक Sidhu Moosewala और मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के सभी राज खोल देगा। उसने लॉरेंस से कहा कि अब हमारी दोस्ती खत्म है। देश पर बात आने पर वह चुप बैठने वाला नहीं है। लॉरेंस तुम पाकिस्तान में घुसकर एक लाख मुस्लिमों को मारेगा। लेकिन तुम्हें यह बता दूं कि पाकिस्तान तो बहुत दूर की बात है, तूम तो किसी देश की एक चिड़िया तक नहीं मार सकते। भट्टी ने लॉरेंस से आगे कहा कि, मैं तुम्हें जानता हो और मुझे जानते हो। 

वीडियो में डॉन शहबाज भट्टी ने ये भी कहा कि, मुझे मजबूर मत करो। मेरे पास ऐसे कई वीडियो व ऑडियो पड़ें हैं, जिसके बाद तुम्हारी ही सरकार तुमसे कई तरह की सवाल जवाब करने लगेगी। जिसमें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को तुमने किस राजनेता के कहने पर मारा। सिद्दीकी हत्या मामले में शामिल जीशान अख्तर जोकि फरार चल रहा है। वह भी सभी को पता है कि वह किसके पास है। डॉन भट्टी ने कहा कि बाबा सिद्दकी की हत्या के सारे सबूत हैं। किस राजनेता की शहर पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। 

Sidhu Moosewala हत्या के खोल दूंगा राज

वहीं इस वीडियो में डॉन भट्टी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी जिक्र किया है। उसने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्या के भी सारे रिकॉर्ड उसके पास हैं। वह सब बता देगा कि हथियार कहां से आए, किस व्यक्ति ने भारतीय करंसी दी। सबसे बड़ी बात सिद्धू मूसेवाला को किसके कहने पर मारा गया। तुम्हारा तो सिद्धू के साथ कोई विवाद नहीं था फिर तुमने सिर्फ पैसों के खातिर उसे मार दिया। मुझे ये भी पता है कि गायक सिद्धू मूसेवाला का किस गायक के साथ पंगा चल रहा था और तुमने किसके कहने पर उसे मारा है। सारे दबे हुए रिकॉर्ड बाहर आ जाएंगे। वहीं भट्टी की इस बात से साफ जाहिर होता है कि Sidhu Moosewala की हत्या के पीछे किसी राजनेता व गायक का ही हाथ है। 

देश पर बोलेगे तो नहीं बैठूंगा चुप

डॉन भट्टी ने गैंगस्टर लॉरेंस को चेतावनी देते हुए कहा कि, मैंने अपने हाथों से काम किए हैं और तुम्हारी मीडिया चीजों को उछालता है। मेरे देश पर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। मैं बचपन से ही गोलियों की आवाज सुनता आ रहा हैं, मेरे लिए सबसे पहले मेरा इस्लाम है। जिसने वार करना है बताकर करें, पीठ पीछे वार न करें। सारी जिन्दगी का समय देता हूं अगर मेरा कुछ बिगाड़ सकते तो बिगाड़ लो और हां जेल से बाहर आकर खुद लड़ना। जनके इशारों पर तुम नाच रहे हो वहीं तुम्हारा नुकसान करनेके लिए बैठें हैं। बस आगे यही कहूंगा कि तुम्हारी मेरी दोस्ती खत्म हो गई। अब से तुम्हारे मेरा रिश्ता खत्म हो गया है। भट्टी ने कहा कि मैं झूठी पोस्ट डालकर डॉन नहीं बना हूं और न ही मैंने किसी मशहूर व्यक्ति को टारगेट करके मशहूर हुआ हूं। डॉन भट्टी ने लॉरेंस से कहा कि, मेरे देश कि किसी भी संस्थान, मुस्लिम भाईचारे के बारे में कोई बात बोलने से पहले सौ बार सोचना। 

जानें क्या कहा था गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने

आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले पहलगाम आतंकी हमले के को लेकर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उसने पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की पर फोटो पर क्रॉस करके लिखा था कि, ''जय श्री राम-राम सभी भाइयों को। पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ उसमें कई बेगुनाह कई लोग मारे गए हैं, जिनका कोई कसूर नहीं था। इस आतंकी हमले का हम बदला जरूर लेंगे। इन्होंने हमारे नजायज आदमी मारे हैं और इनके जायज मारेंगे। हम एक ही ऐसा मारेंगे जो 1 लाख के बराबर होगा और पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे... तुम हाथ मिलाओगे तो हम गले लगाएंगे, अगर आंख दिखाओगे तो आंखें निकाल लेंगे और ऐसी नीच हरकत करोगे तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे वो भी पाकिस्तान में घुसकर।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News