दलित वोट बैंक पाने के लिए कांग्रेस चन्नी को इस सीट से उतार सकती है चुनाव में

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 12:13 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने नवजोत सिद्धू, सुनील जाखड़, सुखजिंदर रंधावा व अन्य दावेदारों को दरकिनार करते हुए को जिस पहलू को ध्यान में रख कर चरणजीत चन्नी के नाम पर मोहर लगाई थी अब पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान उसे भुनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। क्योंकि कांग्रेस द्वारा चन्नी के एकमात्र दलित मुख्यमंत्री होने का प्रचार करते हुए देशभर में फायदा लेने की कोशिश की गई थी। इसी तरह अब यह मुद्दा विधानसभा चुनाव के दौरान भी दलित वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : पंजाब में बड़ी वारदात, थाने से कुछ ही दूरी पर युवक का बेरहमी से कत्ल

मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय के दौरान चमकौर साहिब से विधायक चन्नी दोआबा की किसी रिजर्व सीट से चुनाव लड़ सकते हैं क्योंकि दोआबा में सबसे ज्यादा दलित वोट बैंक है। इसलिए वहां चुनाव लड़ने वाले बाकी कांग्रेस उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाने के लिए चन्नी को जालंधर जिले की आदमपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारने की चर्चा सुनने को मिल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News