चन्नी-सिद्धू एक ही गाड़ी से पहुंचे दिल्ली दरबार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 11:02 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार देर शाम दिल्ली पहुंचे। कांग्रेस के वॉर रूम पहुंचे चन्नी-सिद्धू के साथ पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि यहां कांग्रेस जनरल सचिव प्रियंका गांधी ने तीनों ही नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में 2022 की विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से कृषि कानून वापिस लिए जाने के बाद बदले राजनीतिक माहौल पर भी विचार अदला बदली किया गया। कृषि मसले पर चर्चा दौरान हरियाणा कांग्रेस के सीनियर नेता भुपिंदर सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा सहित कई सीनियर नेता भी मौजूद रहे। 

उधर, चन्नी और सिद्धू के साथ हुई बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने चन्नी और सिद्धू को आपसी खींच तान को दूरकर के 2022 की चुनाव में जीत के लिए आगे बढ़ने की भी बात कही है। हाईकमान ने नेताओं को साफ किया कि आपसी खींच तान का पंजाब की विधानसभा चुनाव पर उलट प्रभाव पड़ सकता है। पंजाब में जो चुनावी सर्वे करवाए गए हैं, उनमें भी यही बात सामने आ रही है कि लोगों में चन्नी और सिद्धू की आपसी खींच तान के साथ गलत प्रभाव पड़ रहा है। उपर से कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी सहित विरोधी दल हलमावर तरीको साथ चयन मैदान में उतरन के लिए तैयार हो चुके हैं। ऐसे में सरकार और पार्टी के बीच एक बेहतर और मज़बूत रिश्ता लोगों में दिखाई देना चाहिए। 

किसानों के कंधे के साथ कंधा जोड़ कर चले सरकार
हाईकमान ने नेताओं को स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार किसानों के कंधे के साथ कंधा जोड़ कर चले। बेशक केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापसी का ऐलान कर दिया है परन्तु आंदोलन दौरान मारे गए किसानों सहित मुआवजे को लेकर लगातार आवाज बुलंद की जाए। इस संबंध में कांग्रेस ने पहले भी राज की पार्टी इकाई को कुछ निर्देश जारी किए थे। इस कड़ी में अब आगे की रणनीति पर काम करने की योजना बनाई गई है। 

चुनावी सौगातें बांटेगी सरकार
बैठक में इस बात पर भी मंथन किया गया कि चुनाव विवरण लगने से पहले पंजाब सरकार ज्यादा से ज्यादा लोग समर्थकी ऐलान करे। खास तौर पर मल्लिकार्जुन कमेटी की तरफ से दिए गए 18 सू्त्रीय एजंडे को जल्दी से जल्दी लागू किया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पंजाब सरकार लगातार लोग समर्थकी ऐलान कर रही है। सस्ती बिजली से लेकर सस्ता रेत और माफिया राज के सफाए को लेकर काम किया जा रहा है। इस कड़ी में आने वाले दिनों दौरान कई लोग समर्थकी ऐलान किए जाएगे।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News