CHC की महिला रेडियोग्राफर भी निकली कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 05:42 PM (IST)

बटाला/कलानौर (बेरी, मनमोहन): सीमावर्ती ब्लॉक कलानौर में गांव खानोवाल बोहड़ी की एक महिला जो सी.एच.सी. कलानौर में रैडियोग्राफर के रूप में तैनात है, की कोरोना वायरस संबंधी भेजी गई रिपोर्ट पॉजीटिव आने से अस्पताल व क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस संबंध में सी.एच.सी. कलानौर के एस.एम.ओ. डा. लखविन्द्र सिंह अठवाल ने बताया कि विगत रात्रि महिला रेडियोग्राफर जो ब्लॉक कलानौर के गांव खानोवाल बोहड़ी की रहने वाली है, की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के उपरांत उसको गुरदासपुर सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु दाखिल करवा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला को मामूली बुखार व खांसी के अलावा कोई विशेष लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और शक के तौर पर 15 जून को उसके कोरोना वायरस टैस्ट संबंधी सैंपल जांच हेतु भेजा गया और वह उस दिन से ही छुट्टी पर थी। विगत रात्रि उसकी रिपोर्ट मिलने के उपरांत उन्हें पता चला कि उसका कोरोना टैस्ट पॉजीटिव है। एस.एम.ओ. ने बताया कि कोरोना पीड़ित महिला के परिजनों व उसके संपर्क में आए व्यक्तियों के अलावा सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों के कोरोना टैस्ट हेतु सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कल रात्रि 45 व्यक्ति जो दुबई से वापस आए हैं, को कलानौर के जोरावर स्कूल में एकांतवास किया गया है जिनके आज सैंपल लिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News