देखते ही देखते चंद मिनटों में ख़ाक हुई केमिकल फैक्ट्री, इलाके में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 07:30 PM (IST)

जालंधर(सोनू): जालंधर के टड्ढा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब देर शाम एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि चंद मिनटों में ही इसने पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार होशियारपुर रोड के टड्ढा गांव में स्थित एसआरपी कोटिंग एंड केमिकल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में शाम पांच बजे आग लगी। इसके बाद आस पासके इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश जारी है।