विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मोगा पहुंचे पंजाब के मुख्य चुनाव अफसर

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 03:27 PM (IST)

मोगा / चंडीगढ़ : जिला मोगा, फिरोजपुर और फरीदकोट में विधानसभा चुनाव 2022 को सुरक्षित, स्वतंत्र, निर्विघ्न, सुचारू और पारदर्शी ढंग के साथ करवाने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए पंजाब के मुख्य चुनाव अफसर डा. एस. करुणा राजू मोगा पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में उक्त जिलों के चुनाव अफसरों और जिला पुलिस मुखिया सहित जिले के सभी विधानसभा हलकों के रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक इलेकट्रोल अधिकारियों के साथ बैठक करके चुनाव प्रबंधों की समीक्षा की। इस बैठक से पहले पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डा. एस. करुणा राजू ने कहा कि पंजाब में विधानसभा चुनाव-2022 के लिए चुनाव कमीशन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि यकीनी बनाया जा रहा है कि हरेक योग्य वोटर, वोटर सूची में शामिल हों। राज्य के अंदर 3 लाख नौजवान नए वोटर बने हैं और इन्हें गर्व से चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनाया जा रहा है। इसके इलावा इस बार राज्य के 5 लाख सीनियर सिटीजन वोटरों के लिए बैलेट पेपर इस्तेमाल किए जाएंगे। जबकि महिला वोटरों के लिए इस बार ‘आपकी वोट, आपकी ताकत और आपका मान’ नाम की विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार वोटरों को वोटर स्लिपें जारी करने साथ साथ ई-वोटर स्लिप भी जारी की जाएगी। यह वोटर के फोन पर मिलेगी। उन्होंने वोटरों से अपील करते हुए कहा की वह पूरी तरह चुनाव प्रक्रिया के साथ जुड़ने के लिए वोटर हेल्प लाईन एप को डाउनलोड करें। इस एप पर हर तरह की जानकारी उपलब्ध होगी। एक सवाल के जवाब में डा. राजू ने बताया कि विधानसभा चुनाव के काम को तेज, सुचारू, पारदर्शी और समय पर मुकम्मल करना यकीनी बनाया जाएगा। पिछले चुनाव में राज्य के अंदर अर्ध सुरक्षा बलों की 525 कंपनियां तैनात की गई थी। इस बार भी जरूरत के अनुसार कंपनियों की मांग की जाएगी। एक सवाल के जवाब में मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील बूथों की शिनाख्त के लिए हर नजरिए से समीक्षा की जा रही है। भगौड़े अपराधियों, पैरोल जम्पर, गड़बड़ी करने वालों, नशा तस्करों और गैर जमानती वारंट वालों पर तीखी नजर रखते कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। इस बार हरेक बूथ की 100 प्रतिशत वीडियोग्राफी और वेब कास्टिंग की जाएगी।

भारतीय चुनाव कमीशन (ई.सी.आई.) ने बूथ स्तर पर आधिकारियों द्वारा सभी पोलिंग स्टेशनों की डिजिटल मैपिंग के लिए गरुड़ एप विकसित की है। इस एप के द्वारा बी.एल.ओ. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों के साथ पोलिंग स्टेशनों की फोटो और स्थान की जानकारी अपलोड करेंगे। यह एप जहां मानवीय शक्ति पर निर्भरता घटएगी, वहीं कागजी कामों को भी कम करने में सहायक सिद्ध होगी और अब बी.एल.ओ. वोटरों के नाम वोटर सूची में शामिल करने, काटने या अपने पते में संशोधन करवा सकेंगे। मुख्य चुनाव अफसर ने बताया कि इस एप में पोलिंग स्टेशनों में वीलचेअर, पखाने, पीने वाला पानी, बिजली, शैड, कुर्सियों, दिव्यांगजनों के लिए जरूरी सहूलतों के विवरन भी शामिल किए जाएंगे जो कि ऑनलाइन भी चैक किए जा सकते हैं। चुनाव कमीशन की तरफ से ऑनलाइन मैपिंग प्रक्रिया को मिशन मोड मुहिम के द्वारा अगले दिनों में मुकम्मल करने के आदेश दिए गए हैं। डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि कोविड -19 महामारी के कारण पोलिंग बूथों की संख्या 23211 से बड़ा कर 24659 कर दी गई है और यह संख्या और भी बढ़ सकती है। जिला मोगा, फरीदकोट और फिरोजपुर में 93 नए बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले 1400 वोटरों के लिए बूथ बनाया जाता था जबकि अब कोरोना के कारण वोटरों की संख्या को घटा कर 1200 किया गया है। कोविड की संभावत तीसरी लहर के मद्देनजर पोलिंग स्टेशनों में मास्क, दस्ताने, सैनेटाईजर और सामाजिक दूरी आदि के विशेश बंदोबस्त किए जाएंगे। इन चुनावों में एम -3 ई.वी.एम. मशीनों का प्रयोग किया जाएगा, जिनमें खराबी की कोई गुंजाईश नहीं है। इस मौके पर डा. करुणा राजू ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों के बारे में बातचीत की। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News