सीधा जर्मनी से दिल्ली लैंड करेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली में CM केजरीवाल के साथ होगी बैठक

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 10:13 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी, धवन): दिल्ली में रविवार को होने वाले आम आदमी पार्टी के सम्मेलन में मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के सियासी हालात पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि जर्मनी के दौरे से मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली लौटेंगे और यहीं से सीधे सम्मेलन में शामिल हो जाएंगे। उधर, पंजाब के अमूमन मंत्री व विधायक शनिवार शाम को ही दिल्ली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि देर शाम को पंजाब के विधायकों की एक बैठक प्रस्तावित की गई, जिसमें विधायकों को रिश्वत के मामले पर चर्चा हुई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी, शिरोमणि अकाली दल सहित कांग्रेस की तरफ से उठाए जा रहे सवालों के मजबूती से जवाब देने की रणनीति पर भी मंथन किया गया। 

उधर, आम आदमी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने के मामले व तमाम आरोपों के बीच दिल्ली की तर्ज पर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर विश्वास मत लाने पर भी विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ करीबियों के साथ वन-टू-वन चर्चा कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी इस तरह की रणनीति बना रही है कि विपक्ष के सभी आरोप धराशाही हो जाएं। साथ ही, आगामी राज्यों के चुनाव को देखते हुए जनता के बीच एक ऐसा स्पष्ट संदेश जाए कि आम आदमी पार्टी का विधायक बिकाऊ नहीं है और पार्टी के सभी विधायक, नेता व कार्यकर्ता ईमानदार हैं। सम्मेलन के दौरान पार्टी नेताओं में आपसी खींचतान व मनमुटाव की चर्चाओं पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा। खासतौर पर दिल्ली की लीडरशिप के साथ पंजाब की लीडरशिप को लेकर विरोधियों की तरफ से उठाए जा रहे सवालों पर अंकुश लगाना अहम होगा। पार्टी नेताओं की मानें तो यह सम्मेलन राज्यों के स्तर पर होने वाले आगामी चुनाव, निकाय चुनाव की न केवल पूरी रूप-रेखा तय कर देगा बल्कि विरोधियों के स्तर पर पार्टी में सेंधमारी का भी माकूल जवाब साबित होगा।

राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा उठाने की तैयारी 

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि केजरीवाल विधायकों को ऑफर देने संबंधी मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर उठाने जा रहे हैं। ‘ऑप्रेशन लोटस’ की आड़ में वह भाजपा के ऊपर सियासी प्रहार करेंगे। इस मामले को केजरीवाल व भगवंत मान 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों तक खींचना चाहते हैं। इस मुद्दे को लेकर वह जनता के सामने यह तर्क भी रखेंगे कि कांग्रेस के विधायक तो टूट रहे हैं परन्तु आम आदमी पार्टी के विधायक पूरी तरह से एकजुट हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News