मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लगवाया कोरोना का टीका
punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 05:04 PM (IST)

पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने मोहाली के सिविल अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया है। कोरोना वैक्सीन लेने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने लोगों को इस वायरस के प्रति सावधानी बरतने और वैक्सीन लगवाने की बात कही, ताकि एक बार फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को रोका जा सके। टीका लगवाने के बाद सीएम ने कहा कि -'यह दर्द रहित था और मैं बिलकुल ठीक महसूस कर रहा हूं। '
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं। पंजाब में भी कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आरंभ हो गया है। इसी के साथ अभी तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनसीपी नेता शरद पवार समेत देश के कई बड़े चेहरे वैक्सीन लगवा चुके है।