मुख्यमंत्री कैप्टन ने दीवाली व बंदी छोड़ दिवस की लोगों दी बधाई

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 04:55 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दीपों का पर्व दीवाली, बंदी छोड़ दिवस तथा विश्वकर्मा दिवस की शुभकामना तथा बधाई दी है। कैप्टन सिंह ने लोगों से पर्यावरण को बचाने तथा धान के अवशेषों को जलाने की पर्यावरण विरोधी रिवायत को खत्म कर पर्यावरण को संरक्षित करें ताकि मानव जीवन को बचाया जा सके क्योंकि यदि जल को बर्बाद होने तथा पर्यावरण को प्रदूषित होने से नहीं बचाया गया तो मानव जीवन संकट में पड़ जाएगा। उन्होंने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि आओ सभी मिलकर प्रदूषण रहित दीवाली मनाएं। किसान भी पराली जलाने को बंद करें। 

Image result for diwali

सभी पटाखे न चलाएं क्योंकि हमें प्रकृति को प्रदूषण से बचाना है। प्रकृति युगों-युगों से हमारी सेवा करती आई है और अब हमें भी उसकी रक्षा करने को आगे आना चाहिए ताकि वो हमारी रक्षा कर सके। सभी मिलकर इस पावन पर्व को खुशी, उमंग उत्साह से मनाएं। मुख्यमंत्री ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द के साथ दीवाली मनाने का आग्रह किया। उन्होंने बंदी छोड़ दिवस की सिखों को शुभकामना देते हुए कहा कि ऐतिहासिक बंदी छोड़ दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि दीवाली पर सन 1612 को गुरू हरगोबिंद सिंह ग्वालियर के किले से 52 हिन्दू राजाओं को रिहा कराकर लाए थे। उन्होंने विश्वकर्मा दिवस की भी बधाई दी।
Related image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News