पंजाब के नए मुख्यमंत्री चन्नी अपनी सुरक्षा में करेंगे कटौती, कहा- 'मुझे ज्यादा सिक्योरिटी की जरूरत नहीं'
punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 05:47 PM (IST)

चंडीगढ़: आज चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से राजभवन में पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यकाल संभाला गया। इसी बीच नए मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्हें ज्यादा सुरक्षा की जरूरत नहीं है, वह इसे कम करेंगे। इस बात की पुष्टि पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा की तरफ से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मिलने के बाद की गई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें इस समय अधिक सुरक्षा की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही रंधावा ने कहा कि अब लोगों का उनसे मिलना बेहद आसान होगा। उनकी सरकार से मिलने अब लोग नहीं बल्कि वह लोगों के बीच जाकर मसले हल करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा भी मौजूद थे।
जानकरी के लिए आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से इस्तीफ़ा देने के बाद आज चरणजीत सिंह चन्नी ने राजभवन में पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। बीते दिन चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर हाईकमान की तरफ से मोहर लगा दी गई थी। जिसके बाद अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने पर पूरी पंजाब की सियासत का समीकरण बदल गया है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here