केंद्र से आया फंड बिना गिरदावरी के पीड़ितों में वितरित करने के निर्देश जारी करें मुख्यमंत्री : जाखड़
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 04:12 PM (IST)

फिरोजपुर/जीरा/चंडीगढ़/जालंधर: समय पर चेतावनियों के बावजूद बाढ़ की गंभीर स्थिति को लेकर निराशाजनक जवाब देने के लिए भगवंत मान सरकार की आलोचना करते हुए पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सत्ताधारी ड्रामे कर रहे हैं। एक तरफ लोग अपना घर-बार छोड़ कर बाहर आ चुके हैं परन्तु दूसरी ओर ‘आप’ नेता फोटो शूट में लगे हुए हैं।
जाखड़ ने कहा कि राज्य सरकार को गिरदावरियों का इंतजार किए बिना केंद्र सरकार से आई ग्रांट तुरंत प्रभावित लोगों में वितरित करनी चाहिए और मुख्यमंत्री को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने चाहिएं।
जाखड़ ने मुख्यमंत्री को सीमावर्ती क्षेत्रों के किसानों जिनके पास गिरदावरी के दस्तावेज नहीं हैं, उनको फसलों के नुक्सान का मुआवजा यकीनी बनाने की अपील की है। उन्होंने स्थिति का जायजा लेने तथा जमीनी स्तर पर लोगों से बातचीत करने के लिए पहले फिरोजपुर, जीरा तथा शाहकोट क्षेत्रों का दौरा किया तथा किसानों को भरोसा दिया कि वे राज्य सरकार के साथ प्रभावी तथा समय पर मुआवजे दिलवाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे तथा सोई हुई सरकार को निद्रा से जगाएंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग आज मुख्यमंत्री से पूछ रहे हैं कि जब 4 जुलाई को मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किए गए थे तब उन्होंने बाढ़ की तैयारियों का जायजा क्यों नहीं लिया। 6 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था परन्तु मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों के दौरे पर गए थे। जाखड़ ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने समय पर स्थिति का जायजा लिया होता और उपाय करने के लिए आदेश जारी किए होते तो स्थिति इतनी चिंताजनक न होती।
जाखड़ ने कहा कि इस वर्ष ड्रेनों की सफाई न होने के कारण स्थिति बिगड़ गई है। उन्होंने वार्षिक प्रबंध करने में असफल रहने के लिए सरकार की जवाबदेही की मांग की। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित लोगों को हर तरह की मदद देने के लिए भाजपा वचनबद्ध है और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब को समय पर 218.40 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की है। इस मौके पर जाखड़ के साथ राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, पूर्व विधायक सुखपाल सिंह नन्नू, जिला अध्यक्ष अवतार सिंह जीरा, जिला जालंधर देहाती अध्यक्ष पंकज ढींगरा, पूर्व विधायक और जालंधर से लोकसभा उम्मीदवार इंद्र इकबाल अटवाल समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here