स्कूल में बच्चे की पिटाई के मामले में चाइल्ड कमीशन का सख्त Action
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 05:12 PM (IST)
लुधियाना (विक्की, स्याल) : स्कूली बच्चे की बर्बरता से पिटाई की वीडियो वायरल होने के मामले का पंजाब स्टेट चाइल्ड कमीशन और डी.सी. सुरभी मलिक ने कड़ा संज्ञान लिया है। जानकारी के अनुसार डी.सी. सुरभी मलिक और पंजाब स्टेट चाइल्ड कमीशन ने इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत वीडियो सामने आने के बाद जिला बाल सुरक्षा अधिकारी रश्मि, जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव सिंह और डिप्टी डी.ई.ओ. मनोज कुमार स्कूल की चैंकिंग करने पहुंचे लेकिन स्कूल बंद हो चुका था। इसके बाद अधिकारियों ने कहा कि वह कल फिर स्कूल जाकर बच्चों के बयान दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि ये एसोसिएट स्कूल है। इसके बाद टीम बच्चे के घर गई और बच्चे के परिवार को स्कूल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि इस मामले की जांच डिपार्टमेंटल तौर पर की जाएगी।
वहीं लॉ पावर एसोसिएशन ने आज इस मामले में टीम के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में अहम फैसले लिए गए। लॉ पावर एसोसिएशन द्वारा इस मामले की शिकायत प्रिंसिपल सेक्रेटरी एजुकेशन को कर दी गई है जिसमें आरोपियों को सख्त सजा के साथ-साथ बच्चे के परिवार को मुआवजा दिलवाने को बात कही गई है। इसके अलावा लॉ पावर एसोसिएशन द्वारा प्रिंसिपल सेक्रेटरी एजुकेशन से मांग की गई है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए एक उच्चस्तरीय निगरानी कमेटी बनाई जाए जो सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के साथ होने वाले शोषण के मामलों को रोकने का काम करे। इस कमेटी में गैर सरकारी संगठनों को भी शामिल किया जाए।
इसके अलावा लॉ पावर एसोसिएशन ने पीड़ित बच्चे के परिवार को ये आश्वासन दिया है कि उन्हें हर तरह से मुफ्त कानूनी सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर लॉ पावर एसोसिएशन के संस्थापक एडवोकेट योगेश प्रशाद, बाल अधिकार कार्यकर्ता श्री दिनेश कुमार, शिवम, निर्मल, राजू, सुखदेव मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here