पैलेस के झरने में गिरने से बच्चे की मौत
punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 01:11 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): शिक्षक हरविंद्र सिंह निवासी मुक्तसर 23 फरवरी को अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित बठिंडा के एक रिजोर्ट में गए थे। इस दौरान अचानक ही उनका बच्चा गायब हो गया।
तलाश करने के बाद जब वेटर ने झरने का पानी कम किया तो वहां पर बच्चा गिरा हुआ मिला। उसे तुरंत बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उसे सी.एम.सी. लुधियाना के लिए रैफर कर दिया। जहां उपचार दौरान बच्चे ने सुबह दम तोड़ दिया। परिवार का कहना है कि यह हादसा पैलेस वालों की कथित लापरवाही कारण हुआ है।
उन्होंने उस झरने में कैमिकल डाला हुआ था, जिसमें फॉग बनी हुई थी। इसी कारण बच्चे का उसमें गिरने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया। उधर पैलेस के मैनेजर का कहना था कि यह झरना 20 वर्ष पुराना है और इसे बकायदा मेज लगाकर कवर किया गया था।