पटियालाः  गांव खेडी गंडियां से लापता 2 बच्चों के मामले  में आया नया मोड़

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 02:02 PM (IST)

राजपुराः राजपुरा के साथ लगते गांव खेडी गंडियां से लापता 2 बच्चों के मामले में वायरल हुई एक वीडियो ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस जांच में अब तक बच्चों का पिता यही कह रहा था कि उस शाम वह करीब 8:45 बजे घर आ गया था, परन्तु राजपुरा के एक होटल के सी.सी.टी.वी. से खुलासा हुआ है कि उस रात 9:30 बजे उसने वहां खाना खाया था।

इस वीडियो के बाद जांच में नया मोड़ आ सकता है। दरअसल कुछ दिन पहले नहर में से बच्चे की लाश बरामद हुई थी,जिसकी पहचान करनी मुश्किल थी। इसी कारण पुलिस डी.एन.ए. टैस्ट करवा कर शव की शिनाख्त करना चाहती थी। पर बच्चों के पिता ने अपना डी.एन.ए. सैंपल देने से मना कर दिया था।  बता दें कि इससे पहले बच्चों की एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें वह एक ट्रैक्टर के पीछे भाग रहे थे। वहीं पटियाला के एस.एस.पी. ने कहा कि उनको एक वीडियो जरूर मिली है, जिसमें बच्चों का पिता किसी होटल में 9:25 के करीब अपने दोस्तों के साथ खाना और शराब पी रहा हैं। यह तो साफ है कि बच्चों को जबरदस्ती नहीं उठाया गया। उनकी कई टीमें इस केस पर काम कर रही हैं। उनको आशा है कि जल्द इस केस को हल कर लिया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News