मदरसे में बच्चों की हरकत ने उड़ाए होश, थाने पहुंचा मामला

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 10:53 AM (IST)

समाना : गत रात थाना घग्गा के गांव कलवाणू के एक मदरसे में पढ़ाई कर रहे 8 बच्चे फरार हो गए। इन्हें सदर पुलिस ने गांव खानपुर के निवासियों के सहयोग से बच्चों के माता-पिता से संपर्क कर कैबिनेट मंत्री के ओ.एस.डी. गुरदेव सिंह टिवाणा की उपस्थिति में उन्हें माता-पिता के हवाले कर दिया।     

मदरसे के अध्यापक अब्दुल रहमान ने बताया कि कलवाणू स्थित मदनी मदरसे में 75 के करीब बच्चे पढ़ते हैं, जो दिन-रात वहीं रहते हैं। उन्होंने बताया कि मोहाली के गांव खानपुर के 8 बच्चों ने 22 अगस्त को दाखिला लेकर नर्सरी कक्षा में पढ़ाई शुरू की थी। वह बिना किसी को बताए रात को मदरसे का ताला खोलकर फरार हो गए। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था।  

थाना सदर प्रमुख अवतार सिंह ने बताया कि उन्हें गांव वासियों द्वारा सूचना मिली थी कि एक ई-रिक्शा में 8 बच्चे सवार हैं, जो उनके गांव के नहीं है। उन्होंने ई-रिक्शा को बच्चों सहित थाना सदर समाना ला कर बच्चों से उनके वारिसों, रिहायश और सेहत के बारे में जाना। वारिसों को सूचित कर मोहाली के गांव खानपुर में बुलाया गया और बच्चों को उनके हवाले कर दिया गया।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News