कातिल डोर का कहर जारी, अब युवक का कान काटा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 11:33 AM (IST)

खन्ना (सुखविंदर, कमल): चाइना डोर का कहर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन इस खूनी डोर के साथ लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला खन्ना के समराला रोड माडल टाऊन इलाके में देखने को मिला है। जहां मोटरसाईकल सवार एक 24 वर्षीय युवक को इस कातिल डोर ने अपना शिकार बनाते हुए उसका कान ही काट दिया। 

PunjabKesari
सिविल अस्पताल में इलाज अधीन माडल टाऊन निवासी जस्सी पुत्र बिल्लू ने बताया कि जब वह मोटरसाईकल पर जा रहा था तो अचानक डोर उसके कान को काटती हुई निकली और कान से ख़ून आना शुरू हो गया। इलाज करवा रहे डाक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि युवक के कान पर गंभीर चोटें आई है और अब तक 12 -13 टांके लग चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News