India-Pakistan Border इलाके में चीनी ड्रोन जब्त, हेरोइन की खेप बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 05:40 PM (IST)

फाजिल्का : फाजिल्का के भारत-पाक सीमावर्ती इलाके में पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए भेजी गई हेरोइन की खेप बरामद की है। इसके साथ ही ड्रोन भी बरामद किया गया है, जो चाइना मेड बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बीएसएफ के डीआइजी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा क्षेत्र में ड्रोन की लगातार आवाजाही पर बीएसएफ कड़ी नजर रख रही है। गांव गहलेवाला क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधि का संदेह होने पर बीएसएफ ने पंजाब पुलिस को सूचित किया और संयुक्त अभियान चलाया। इस बीच पाकिस्तान से हेरोइन ले जा रहा एक ड्रोन बरामद हुआ है। हेरोइन के पैकेटों पर रेडियम टेप लगाया जाता था ताकि अंधेरे में खेप की रोशनी से भारत से खेप लेकर जाने वाले को पहचान हो सके। ऐसे में ड्रोन से बंधा हेरोइन का पैकेट भी मिला है। इसका वजन 520 ग्राम बताया जा रहा है। फिलहाल मामला पुलिस को सौंप दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News