चौकीदार ह/त्याकांड में बड़ा खुलासा, सामने आया हैरान करने वाला सच
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 02:32 PM (IST)

बठिंडा : गत 4 मार्च को मलोट रोड पर हुई चौकीदार की हत्या के मामले में पुलिस ने धोबीआणा निवासी 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गत 4 मार्च को मलोट रोड पर एक चौकीदार कृष्ण कुमार निवासी आयोध्या का शव बरामद हुआ था जिसके सिर पर तेजधार हथियारों से वार करने के निशान थे। मृतक के भांजे ललित की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने इस मामले की पड़ताल करते हुए 2 घोड़ा ट्राला चालकों गुरप्रीत सिंह व बलजिंदर सिंह निवासी पक्का धोबीआणा को इसमें नामजद किया। बाद में पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उक्त ट्राला चालकों की किसी बात को लेकर चौकीदार कृष्ण के साथ बहस हो गई थी जिसके बाद उन्होंने लोहे की रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी व ट्राला लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले में अगली कार्रवाई कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here