सीमावर्ती एरिया में सी.आई.ए. स्टाफ की रेड, बड़ी मात्रा में अवैध सामान बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 07:49 PM (IST)

फिरोजपुर : भारत-पाक बॉर्डर के साथ लगते सतलुज दरिया के एरिया में सी.आई.ए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने ए.एस.आई. नवतेज सिंह के नेतृत्व में बड़ा रेड किया। इस दौरान गांव अलीके, के एरिया से भारी मात्रा में लाहन व अन्य सामान बरामद किया है और इस बरामदगी को लेकर थाना सदर में पुलिस द्वारा मेजर सिंह और दर्शन के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ेंः जालंधर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, तिरंगा यात्रा का कर रहे नेतृत्व

यह जानकारी देते हुए सी.आई.ए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर जगदीश कुमार ने बताया कि जब फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव अलीके में पुलिस गश्त दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी, तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली के नामजद व्यक्ति आपस में मिलकर दरिया सतलुज के किनारे चाक्रवाला बेड़ा (अलीके ) के पास ड्रमों में डालकर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की तैयारी कर रहे हैं । 

यह भी पढ़ेंः लाडोवाल टोल प्लाजा को लेकर हरमीत सिंह कादियां का बड़ा बयान

इंस्पेक्टर जगदीश कुमार ने पुलिस द्वारा तुरंत रेड करके वहां से 1 लाख 10 हजार लीटर लाहन, 25 तरपालें , 6 ड्रम और 4 पतीले बरामद किए गए जबकि पुलिस को देख कर मेजर और दर्शन वहां से फरार हो गए, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News