पंजाब के इस जिले से लाहन व अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:46 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): जिला पुलिस गुरदासपुर ने 10,5000 मिलीलीटर अवैध शराब और 135 किलो लाहन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामला दर्ज किया है। इस संबंध में एसएसपी आदित्य ने बताया कि ए.एस.आई. हरजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ खुंडा ब्रिज बाईपास धारीवाल पर नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे।
इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी राजन मसीह उर्फ राजा पुत्र मंगत मसीह निवासी लेहल जहरीले व गैर सेहतमंद सामग्री से बनी अवैध शराब बेचने का धंधा करता है, जिसकी उसके पास कोई डिग्री नहीं है। यह जानते हुए कि इसका सेवन मानव जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है, वह इसे देशी शराब बताकर भोले-भाले लोगों को बेचता है। आज वह अपनी गाड़ी सफारी नंबर पीबी08 यू 0068 में अवैध शराब लेकर धारीवाल साइड आ रहा है। जिस पर पुलिस अधिकारी ने आरोपी को सफारी गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी से तीन प्लास्टिक केन में 90,000 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की।
इस प्रकार, थाना घुम्मण कलां में तैनात एएसआई सुखजिंदर सिंह ने आरोपी थॉमस मसीह उर्फ बिट्टू पुत्र मोहन मसीह निवासी दुलानंगल के घर पर छापेमारी कर आरोपी को 80 किलो नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार कर लिया। उधर, तिबड़ थाने में तैनात एएसआई महेंद्र पाल ने गांव तलवंडी विर्क से गांव बब्बरी नंगल को जाते सूखे नाले पर छापा मारकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चार प्लास्टिक के डिब्बों में भरी गई 55 किलो लाहन बरामद की। अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। इस प्रकार, पुराना शाला पुलिस ने नवां पिंड बहादुर निवासी रोबिन पुत्र घुन्ना मसीह को 15,000 मिलीलीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here