पंजाब-हरियाणा सचिवालय में तैनात CISF जवान ने की खुदकुशी, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 06:52 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब हरियाणा सचिवालय चंडीगढ़ में सीआईएसएफ जवान द्वारा खुदकुशी करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान ही आत्महत्या कर ली। मृतक सीआईएसफ का जवान कर्नाटक बताया जा रहा है और उसका नाम नागार्जुन है। बता दें कि पंजाब हरियाणा सचिवालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब सी.आई.एस.एफ. के जवान ने कैंपस में खुदकुशी कर ली। घटना सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है, मामले को लेकर फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। आत्महत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है। मृतक जवान के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।