गुरुहरसहाय: कोरोना के कारण शहर के बड़े कारोबारी की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 12:20 PM (IST)

गुरुहरसहाय (आवला): इलाके में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। शहर के 70 वर्षीय सुशील कुमार शीला बुज़ुर्ग व्यक्ति की कोरोना के साथ मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी अनुसार शहर के 70 साल के करीब सुशील कुमार जो कि शहर में सुनार का काम करता था, जिस का शहर में बहुत बड़ा कारोबार था। यह बुज़ुर्ग व्यक्ति जो कि पिछले कई दिनों से बीमार चलता आ रहा था और उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और उसे इलाज के लिए लुधियाना शहर के निजी अस्पताल में दाख़िल करवाया गया था। जिस दौरान मरीज का पिछले कई दिनों तक अस्पताल में इलाज चलता रहा और इलाज दौरान बीते शनिवार देर रात 10 बजे के करीब इस बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।

सेहत विभाग की टीम और सरकारी प्रशासन के अधिकारीयों की तरफ से इस मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है। इलाके में कोरोना के मरीज़ों का मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जोकि बहुत चिंता का विषय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News