Punjab के लोगों के लिए Good News, करोड़ों के प्रस्ताव हुए पारित
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 04:20 PM (IST)
नवांशहर(त्रिपाठी): नगर कौंसिल नवांशहर की मासिक बैठक अध्यक्ष बलविंदर कौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें हंगामे के बीच 19 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई, जबकि एक को रद्द कर दिया गया। बैठक में क्लर्क सतपाल के 2017 के निलंबन से जुड़े प्रस्ताव पर तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद कांग्रेसी पार्षदों ने अपनी टिप्पणी दर्ज न किए जाने का आरोप लगाते हुए सदन का बहिष्कार किया।
बैठक का मुख्य विवाद डंप साइट पर लिगेसी वेस्ट रैमेडिएशन के 10.90 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को लेकर हुआ। आम आदमी पार्टी की पार्षद शीश कौर बीका ने इसका विरोध करते हुए डंप को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के लिए नई जमीन खरीदने का सुझाव दिया। इस प्रस्ताव पर आम सहमति न बन पाने के कारण इसे रद्द कर दिया गया।
दूसरा बड़ा विवाद क्लर्क सतपाल के निलंबन से संबंधित प्रस्ताव पर हुआ। इस मुद्दे पर कांग्रेसी पार्षदों और सत्ताधारी दल के साथ-साथ अन्य पार्षदों के बीच तीखी बहस हुई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, जिसके बाद उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया। इसी दौरान क्लर्क सतपाल ने भी कांग्रेसी पार्षदों पर कुछ दस्तावेज फैंके।
इन विवादों के बावजूद, सदन ने 19 अन्य प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इनमें मोहल्लों से कचरा उठाने के लिए 25,000 रुपए प्रति की दर से 25 हाथ-रेहड़ियां खरीदने का प्रस्ताव भी शामिल है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों और अन्य दफ्तरी कार्यों से संबंधित 18 प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।
बैठक में पार्षद परम सिंह खालसा, चेतराम रतन, डॉ. कमल लाल, गुरमुख सिंह, ललित मोहन पाठक, बलविंदर भुंबला, जसवीर कौर बड़वाल, जिंदरजीत कौर, जसप्रीत कौर बख्शी, निशु चोपड़ा के अलावा नगर कौंसिल के ई.ओ. और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

