सिविल अस्पताल लुधियाना की लापरवाही,कोरोना वायरस संदिग्ध महिला का नहीं किया इलाज

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 03:12 PM (IST)

लुधियानाः सिविल अस्पताल प्रबंधन पिछली गलतियों से भी सबक नहीं ले रहा है । दुगरी एरिया की संदिग्ध महिला के इलाज में लापरवाही सामने आई है। वह 6 दिन पहले सिविल अस्पताल में आई थी, मगर उसे सी.एम.सी. भेज दिया। वहां भी उसे दाखिल नहीं किया। वह तीन अस्पताल घूमी।

मामले का पता चलने पर डिप्टी कमिश्नर ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं, सिविल सर्जन कार्यालय के दो अधिकारी इसकी जांच करेंगे। दरअसल, दुगरी की एक महिला बुखार होने पर सिविल अस्पताल आई थी। संदिग्ध होने के कारण डॉक्टर ने उसे सी.एम.सी. रैफर कर दिया। वहां भी उसका इलाज नहीं किया और दवा देकर भेज दिया। वह पी.जी.आई. चली गई ।  वहां से आई तो तबीयत बिगड़ने पर मॉडल टाउन के एक चैरिटेबल अस्पताल में भर्ती हुई। उसमें कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन ने सूचना सेहत विभाग को दी। अस्पताल पहुंची टीम ने उसे सी.एम.सी. में दाखिल करवाया और उसके सैंपल जांच के लिए भेजे दिए। डीसी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि यह घोर लापरवाही है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा को आदेश दिए गए हैं कि वह सीनियर अधिकारियों की टीम बनाकर इसकी जांच करवाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News