सिविल सर्जन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी लोगों को जागरूक करने हेतु वैन की रवाना
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 09:08 PM (IST)

जालंधर: ब्लॉक लोहियां खास के बाढ़ प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर लोगों को वैकटर बोर्न, वाटर बोर्न और अन्य बीमारियों के बारे में जागरूक करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने आज यहां से आई.ई.सी. गतिविधियों के अंतर्गत वैन को रवाना किया। जागरूकता वैन प्रभावित गांवों में लोगों के साथ बातचीत करके उन्हें आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं संबंधी फीडबैक सिविल सर्जन दफ़्तर को देगी।
सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से लगातार बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों को ज़रूरी दवाएं और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पानी का स्तर कम होने और गांवों में यातायात आम की तरह होने के साथ विभाग की तरफ से जागरूकता गतिविधियां भी शुरू की गई हैं जिसके अंतर्गत आज विशेषज्ञ डॉक्टर और स्टाफ के नेतृत्व में वैन रवाना की गई जोकि गांवों में घर-घर जाकर लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, डायरिया, हैजा आदि बीमारियों के बारे में जागरूक करेगी।
उन्होंने बताया कि यह वैन डॉ. चश्म मित्रा के नेतृत्व में लोगों को बाढ़ के बाद होने वाली बीमारियों और उनके बचाव के प्रति अहम जानकारी मुहैया करवाने के साथ सावधानियों के बारे भी अवगत करवाएगी। उन्होंने बताया कि जागरूकता गतिविधियां समय-समय पर गांवों के जिम्मेदार व्यक्तियों की मौजूदगी में सिविल सर्जन दफ्तर जालंधर के मास मीडिया विंग की टीम की तरफ से लोगों को पर्चे, पोस्टर के द्वारा उपयुक्त जानकारी देने के अलावा क्लोरीन की गोलियां भी बांटी जाएंगी ताकि लोग साफ पीने वाले पानी का प्रयोग कर सकें। बता दें कि जागरूकता वैन ने पहले दिन सी.एच.सी. लोहियां खास के गांव सरदारवाला, नवा पिंड खालेवाल, गट्टा मुंडी कासू को कवर किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने गांव नल, मंडी चोहलियां, गट्टा मुंडी कासू में मेडिकल टीमों और लोगों से स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी बातचीत की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here