पंजाब विधानसभा में बाजवा की स्वास्थ्य मंत्री के साथ  ''तू-तू मैं-मैं'', गर्माया माहौल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 03:56 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह से सवाल पूछा गया कि पूरे पंजाब में तो इतने आम आदमी क्लीनिक खुले हैं लेकिन मेरे हलके कादियां में कितने आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं, मंत्री इस सवाल का जवाब दें।

इसका जवाब  देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस समय जिला गुरदासपुर में 35 आम आदमी क्लीनिकों की मंजूरी मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बाजवा को आश्वासन दिया  कि जितने सब डीविजन अस्पताल में है, उनमें डॉक्टर, दवाईयां और मशीनें मुहेया करवा दी जाएंगी। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा के हलके में हर तरह की सुविधा दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News