चलती शादी के बीच दूल्हा-दुल्हन के परिवार में चले लात-घूसें, फिर जो हुआ...(देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 12:22 PM (IST)

मोहाली: मोहाली के फेज-1 स्थित एक कम्युनिटी सेंटर में चल रही शादी के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि बात लात-घूंसों तक पहुंच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मामले को शांत कराने का प्रयास किया।
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर-25 से बारात मोहाली के सेक्टर-56 पहुंची थी। इस दौरान डी.जे. पर गाना बजाने को लेकर लड़की और लड़के के परिजनों के बीच बहस हो गई और बाराती आपस में भिड़ गए। इसके बाद लड़की वालों को भी गुस्सा आ गया और शादी समारोह के दौरान लात-घूंसे चल पड़े। शादी के माहौल में भगदड़ मच गई और दोनों गुटों द्वारा एक-दूसरे पर हमला किया गया।
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिर पुलिस के सामने दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। इस घटना के कारण शादी टूट गई, लेकिन बाद में मामला सुलझ गया। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बताया हो रही है।