पंजाब में निहंग सिंहों और पुलिस के बीच झड़प, अफसर घायल, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 04:55 PM (IST)
लुधियाना: बूडढे नाले के प्रदूषण की समस्या को लेकर हो रहे विरोध में निहंग सिंहों की भी एंट्री हो गई है, जो कि फिरोजपुर रोड के साथ ताजपुर रोड पर काले पानी का मोर्चा के सदस्यों द्वारा लगाए गए धरने में भी पहुंच गए हैं।
प्रदर्शनकारियों द्वारा नाकाबंदी को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की जा रही है, जिनमें से कुछ लोगों को किसान यूनियन के नेताओं के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई है। कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर गिरफ्तारी के दौरान पगड़ी उतारने का आरोप लगाया गया है, जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ है।