घल्लूघारे दिवस पर पुलिस और सिख संगठनों के बीच धक्का-मुक्की, लगे खालिस्तान के नारे व लहराई तलवारें

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 01:30 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): घल्लूघारे दिवस मौके पुलिस और सिख संगतों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। दरअसल, पुलिस की तरफ से सिख संगतों को गुरुद्वारा श्री अकाल तख़्त साहिब के अंदर जाने से रोका जा रहा था, जिसे लेकर दोनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। 

PunjabKesari

पुलिस के रोकने के बावजूद भी संगत ज़बरदस्ती गुरुद्वारा साहिब में पहुंच गई। इस मौके पर गर्म ख्यालियों की तरफ से नंगीं तलवारें भी लहराई गई और खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए गए। बता दें कि आज 6 जून को श्री अकाल तख़्त साहिब में घल्लूघारा दिवस मनाया जा रहा है, जिसे लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के मद्देनज़र सख़्त प्रबंध किए गए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News