Petrol Pump पर भिड़ने लगे लोग, डीलरों ने खड़े किए हाथ... देखें ताजा तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 01:51 PM (IST)
लुधियाना: पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कमी के कारण लुधियाना जिले के पेट्रोल पंपों पर लोग भिड़ने लगे है और स्थिति तनावपूर्ण बनती जा रही है। तेल भरवाने के लिए लोगों की भीड़ लगातार लगी हुई है और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
हालांकि पुलिस कमिश्नर ने स्थिति से निपटने के लिए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक भी बुलाई है। पंपों पर तेल भरवाने वालों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। यहां तक कि कई जगहों पर वाहन चालक गाली-गलोच पर भी उतर आए हैं।
यहां तक कि वाहन चालकों की भीड़ देख पेट्रोलियम डीलरों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।