जालंधर में Congress और AAP नेताओं में झड़प, जमकर चले लात-घूंसे
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 09:13 PM (IST)

जालंधर: जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आई है। वीरवार दोपहर, जालंधर के जेल रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर की पार्किंग में कांग्रेस पार्षद बंटी नीलकंठ और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता निखिल अरोड़ा के बीच जमकर मारपीट हो गई।
जानकारी के मुताबिक, दोनों नेता मंदिर में एक किरिया कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वे घर लौटने लगे, तो किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे और दोनों को चोटें भी आईं।
झगड़े के दौरान दोनों नेताओं के समर्थक भी आपस में भिड़ गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। झगड़ा शांत कराने के लिए लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा।
घटना के बाद दोनों नेताओं का सिविल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया। बताया जा रहा है कि बंटी नीलकंठ और निखिल अरोड़ा पहले से ही राजनीतिक दुश्मन हैं, और पुरानी रंजिश के चलते यह झगड़ा और बढ़ गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here