Punjab: छुट्टी के बाद घर जा रहे स्कूली बच्चों के साथ बड़ी घटना, डरे सहमे इधर-उधर भागे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 12:41 PM (IST)

लुधियाना : शहर के एक निजी स्कूल के बच्चों मे जबरदस्त हंगामा होने की खबर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना के चौड़ा बाजार के पास स्थित एक निजी स्कूल के बच्चों में झड़प हो गई। घटना स्कूल के छुट्टी के बाद की है, जोकि सीसीटीवी में कैद हो गई है। सामने आई सीसीटीवी में देखा गया है कि, मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 युवकों ने स्कूल की यूनिफॉर्म बने हुए छात्रों को रोका, जिसके बाद सभी आपस में बातचीत करने लगे। इसके बाद देखते ही देखते इनमें बहस शुरू हो गई। 

इसके बाद एक युवक ने देखते ही देखते दातर निकाल ली, जिसके बाद सभी छात्र घबराकर पास की एक दुकान में छिप गए। इसके बाद युवक ने सभी पर हमला करने कोशिश की है। फिर दुकानदार ने सभी को वहां भगा दिया। पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही युवकों को काबू कर लिया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News