मुख्यमंत्री कैप्टन ने PSSSB के चेयरमैन रमन बहल को दिलाई शपथ

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 08:33 PM (IST)

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बुधवार को पंजाब विधानसभा में अपने चैंबर में हाल ही में पंजाब अधीन सेवाएं चयन (पी. एस.एस.एस.) बोर्ड के नव-नियुक्त किए गए चेयरमैन रमन बहल को चेयरमैन के तौर पर सरकारी भेद गुप्त रखने की शपथ दिलवाई। मुख्य सचिव करन अवतार सिंह ने रमन बहल को शपथ दिलवाने के समारोह की कार्रवाई चलाई। 

इस अवसर पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह, सचिव प्रसोनल ए.एस. मिगलानी, पूर्व राज्सभा मैंबर एच.एस. हंसपाल के अलावा बहल के पारिवारिक मैंबर, मित्र और रिश्तेदार उपस्थित थे। बहल की नियुक्ति संबंधी नोटीफिकेशन पिछले सप्ताह परसोनल विभाग द्वारा जारी की गई थी । गौरतलब है कि इस वर्ष फरवरी में 11 सदस्यीय पी.एस.एस.एस. बोर्ड भंंग किए जाने के बाद अधीन सेवाएं चयन बोर्ड के चेयरमैन का पद रिक्त था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News