Punjab: रविवार शाम घर से इकट्ठे निकले 2 जिगरी दोस्तों की मिली ला+शें, दिल दहला देगी खबर

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 02:57 PM (IST)

बटाला/श्री हरगोबिंदपुर साहिब: थाना श्री हरगोबिंदपुर साहिब के अधीन आने वाले गांव भाम के दो लापता युवकों की लाशें तीसरे दिन रियाड़की रजबाहा से बरामद होने की सूचना मिली है।

इस संबंध में लापता युवकों के पारिवारिक सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि जतिंदर सिंह (गोलो), पुत्र स्वर्गीय लखविंदर सिंह और मलकीत सिंह (सन्नी), पुत्र रामपाल सिंह, दोनों निवासी गांव भाम, पिछले रविवार शाम को किसी काम से एक साथ घर से निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। परिवार ने इस संबंध में हरचोवाल पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनकी ओर से दोनों युवकों की लगातार तलाश की जा रही थी। 

बीते दिन सूचना मिली कि गांव कोटली (थाना घुमान क्षेत्र) की नहर के पुल के नीचे एक युवक की लाश फंसी हुई है। जब परिवार वहां पहुंचा तो पाया कि वह जतिंदर सिंह की लाश थी। इसके बाद तलाश जारी रखने पर दूसरी युवक मलकीत सिंह की लाश गांव विठवां की नहर से बरामद हुई। इसकी जानकारी संबंधित थानों को दे दी गई। परिवार के बयानों के आधार पर थाना घुमान और थाना श्री हरगोबिंदपुर साहिब की पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News