PGI में पहली बार दिल की Live सर्जरी, हजारों Doctors ने देखा ऑपरेशन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 11:26 AM (IST)

चंडीगढ़: यहां पी.जी.आई. (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) के एडवांस्ड कार्डियक सेंटर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। संस्थान ने मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में एक जटिल हृदय सर्जरी का लाइव टेलीकास्ट किया। यह प्रक्रिया पी.जी.आई. की अत्याधुनिक कैथीटराइजेशन लैब से देश और विदेश के हजारों विशेषज्ञों तक सीधी प्रसारित की गई।

यह ऑपरेशन बाईपास सर्जरी के बाद हृदय की जटिल समस्या से जुड़ा हुआ था, जिसे प्रोफेसर डॉ. राजेश विजयवर्गीय की टीम द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। बताया गया कि मरीज पहले भी दो बार हृदय संबंधित इलाज करवा चुका था, लेकिन एक बार फिर सीने में दर्द की शिकायत के बाद जांच की गई, जिसमें पुराने स्टंट और अन्य नाड़ियों में ब्लॉकेज पाया गया। इसके बाद दिल की दो नाड़ियों का उपचार किया गया, जिसमें इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड और ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया।

इन तकनीकों की उपलब्धता कुछ गिने-चुने अस्पतालों में ही है। डॉ. विजयवर्गीय ने बताया कि इस प्रकार के इलाज के लिए अत्यधिक सावधानी और अनुभव की आवश्यकता होती है। लाइव ऑपरेशन के दौरान विशेषज्ञों ने तरीकों, दवाइयों और रणनीतियों पर चर्चा की, जिससे डॉक्टरों को जटिल मामलों से निपटने के लिए नई जानकारी और प्रशिक्षण प्राप्त हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News