CM मान को याद आए पुराने दिन, अपने Comedian साथी को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 02:59 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे और 40 दिन से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे। वहीं अब कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का कल सुबह दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा। वहीं पंजाब के सी.एम मान ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए लिखा," राजू श्रवास्तव जी ने अपने जीवन में हमें खूब हंसाया लेकिन आज ये खबर सुनकर बहुत दुख हो रहा है...उनके साथ काफी काम किया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला... राजू जी भले ही शारीरिक तौर पर हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी अदाकारी हमेशा दिलों में जीवित रहेगी । We'll miss you "Gajodhar Bhaiya".


 बता दें कि दिल्ली के एक होटल में व्यायाम करते समय 10 अगस्त को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई थी। तभी से वह जीवन रक्षक उपकरणों पर थे और होश में नहीं आए। राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया कि मुझे करीब आधे घंटे पहले परिवार वालों ने फोन करके उनके गुजर जाने की सूचना दी। वह 40 से अधिक दिन से अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को सुबह 10 बजकर करीब 20 मिनट पर मृत घोषित किया गया।

Content Writer

Vatika

Related News

CM मान की सेहत को लेकर बड़ी Update, आज जाएंगे दिल्ली

पंजाब में Doctors की हड़ताल को लेकर Action में CM मान! आज खुलेगी OPD

Mohali Airport पर  CM मान का बड़ा कदम, Tweet कर दी जानकारी

Nebula Group of Companies के अफसरों के साथ CM मान की मुलाकात, किया Tweet

पंजाब के नौजवानों को आज बड़ा तोहफा देंगे CM मान

Karan Aujla के हक में आए Babbu Maan, लाइव शो में हुए हमले को लेकर कही ये बात

Kangana Ranaut के विरोधी बने BJP Leader, एक्ट्रेस को लेकर कही ये बात...

बुड्ढे नाले को लेकर Action में CM Mann, Nebula Group के अफसरों के साथ की मीटिंग

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के ऐलान के बाद CM मान ने किया ट्वीट, सांझा की ये जानकारी

Punjab : हलवारा एयरपोर्ट को लेकर अहम खबर, CM Mann ने केंद्रीय मंत्री के सामने रखी ये मांग