CM चन्नी ने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए फौजियों के परिवारों के लिए किया यह ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 10:47 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज शहीद नायब सूबेदार जसविंदर सिंह सेना मैडल, नायक मनदीप सिंह और सिपाही गज्जण सिंह के परिवारों के एक-एक मैंबर को सरकारी नौकरी और 50-50 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान किया है। बहादुर सैनिकों के परिवारों के साथ हमदर्दी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शूरवीरों ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपनी जिंदगी खतरे में डाल दी। शहीदों का यह साहस बाकी सैनिकों को अपनी ड्यूटी और भी शिद्दत और वचनबद्धता के साथ निभाने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री (1सिख) के यूनिट-4 के नायब सूबेदार जसविंदर सिंह कपूरथला जिले में स्थित गांव माना तलवंडी के निवासी थे जो अपने पीछे पत्नी सरदारनी राज कौर और बेटी सिमरजीत कौर छोड़ गए। इसी तरह 11 सिख के नायक मनदीप सिंह जो गुरदासपुर जिले में घणीके बांगड़ (अलीवाल से फतेहगढ़ चूड़ियां रोड) नजदीक गांव चट्ठा शीरा के थे, अपने पीछे पत्नी सरदारनी मनदीप कौर और दो पुत्र छोड गए और 23 सिख के सिपाही गज्जण सिंह रोपड़ जिले में गांव पछरंदा के निवासी थे, जिनका विवाह चार महीने पहले ही हुआ था जो अपने पीछे पत्नी सरदारनी हरप्रीत कौर छोड़ गए।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here