CM Mann की पंजाबियों से खास अपील, आज शाम 5 बजे करने जा रहे....
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 01:52 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध के बने हालातों के चलते पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से खास अपील की है। वहीं पंजाब के रिहायशी इलाकों को निशाने को CM Mann ने गलत बताया है। उन्होंने लोगों से कहा कि पैनिक न हों और न ही जमाखोरी करें। पंजाब में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने लोगोंको अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
CM Mann ने कहा कि आर्मी वालों से आज बातचीत हुई है। इसी के चलते हुए लोगों से अपील करते हैं कि, अगर कोई विस्फोट होता है तो तुरन्त पुलिस या सेना को इसकी सूचना दी जाए, खुद वहां पर जाकर अपनी जान को जोखिम में न डाले। क्योंकि देखा गया है कि जहां-जहां पर धमाके हुए मिसाइल के टुकड़े गिरे हैं लोग वहां पर खुद जाकर उन्हें देखने लगते हैं। इस दौरान ये पार्ट जिंदा भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम देश के साथ है। उन्होंने कहा कि वह कल प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
CM Mann ने कहा कि पहले रात में ड्रोन व मिसाइल के हमले हो रहे थे और अब तो पाकिस्तान दिन में हमले करने लगा है। आज सुबह से पंजाब के कई इलाकों में धमाके हुए, जिससे दहशत का मौहाल देखा जा रहा है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं। एक तरफ पाकिस्तान हमले कर रहा और दूसरी बातचीत की गुहार लगा रहा है। फिरोजपुर में घायल लोगों को डीएमसी में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि आज चंडीगढ़ राज भवन में सभी पार्टियों की मीटिंग। इस दौरान मीटिंग के बताया जाएगा कि, सभी पार्टियां सैनिकों के साथ हैं धर्म व राजनीति से उपर उठकर भारत के साथ खड़े हैं। ये मीटिंग आज शाम 5 बजे होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here