मुख्यमंत्री कैप्टन ने लोगों को दी दीवाली व बंदी छोड़ दिवस की बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 07:22 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने देश-विदेश में रहने वाले पंजाबी भाईचारे को दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की बधाई दी है। 

अपने बधाई संदेश में कैप्टन सिंह ने कहा कि दीवाली का त्यौहार इस बात गवाह है कि जिंदगी में व्यक्ति को चाहे कितनी भी कठिनाईयों का सामना करना पड़े लेकिन अंत में सत्य की असत्य पर जीत होकर ही रहती है। उन्होंने लोगों से अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को धारण कर दुनिया भर में सांप्रदायिक सछ्वावना, शान्ति और मिल-जुलकर रहने के संदेश का प्रचार करने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि बंदी छोड़ दिवस का इतिहास में विशेष महत्व है क्योंकि इस दिन छठे गुरू गुरु हरगोबिन्द साहिब 52 राजाओं को ग्वालियर के किले से जहांगीर की कैद से रिहा करवाकर बाहर लाए थे। उन्होंने कहा कि दीवाली का पावन पर्व प्रेम ,शांति, भाईचारे, सांप्रदायिक सद्भावना, एकता और धार्मिक निरपेक्षता की मजबूती में सहायक होगा। उन्होंने राज्य के लोगों की अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News