CM मान ने दूध प्रोसेसिंग और बटर प्लांट का किया उद्धघाटन, किए बड़े ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 02:14 PM (IST)

लुधियाना (मोहिनी)  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बुधवार को वेरका मिल्क प्लांट लुधियाना में 105 करोड़ की लागत से लगे दूध प्रोसेसिंग और बटर प्लांट का उद्धाटन किया गया। नए दूध प्रोसेसिंग प्लांट के लगने से वेरका मिल्क प्लांट में दूध की प्रोसेंसिंग करने की समर्था 5 लाख लीटर से बढ़कर 9 लाख लीटर हो जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब अब तरक्की के रास्ते पर हैं। पुराने सिस्टम की सफाई के लिए 6 महीने लग गए। पंजाब में बहुत सारी इंडस्ट्री आ रही है, जिससे  नौजवान लड़के-लड़कियों को रोजगार भी मिलेगा। सी.एम. मान ने कहा कि अब पंजाब से कोई भी उद्योगपतियों से कोई हिस्सा नहीं मांगता। पंजाब में जल्द ही 2600 करोड़ का टाटा स्टील का प्लांट भी आ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के नौजवानों को नौकरियां मांगने वाले नहीं, बल्कि देने वाले बनाना चाहता हूं। वेरका का दिल्ली में दफ्तर खोला जाएगा, वेरका बहुत सारा रोजगार पैदा कर सकता है। साथ ही सी.एम. मान ने कहा कि हम बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं और सरकार का ध्यान सिर्फ रोजगार की तरफ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News