शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे CM मान का पंजाबियों को लेकर बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 03:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज यहां पंजाब के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने के बारे कहा। उन्होंने कहा कि हम आने वाले दिनों में और नौकरियां निकाल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि आने वाले दिनों में पंजाबियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, जिसके लिए वह तैयार हो जाएं। अगर ईश्वर किसी व्यक्ति को जिम्मेदारी देता है तो उसे पूरा करने का बल भी बख्शता है, लेकिन इरादा सच्चा होना चाहिए। अब पंजाब पटरी पर आ रहा है। अरविंद केजरीवाल अफसरी पद छोड़कर राजनीति में आए थे, वे इनकम टैक्स कमिश्नर थे और कार्यालय में उन्हें सलाम मिलता था लेकिन राजनीति में गालियां मिलती हैं क्योंकि वहां तारीफ नहीं होती। यही मेरा मामला है. जब मैं कलाकार था तो लोग मेरी बहुत तारीफ करते थे, लेकिन जैसे ही मैं राजनीति में आया तो गालियां मिलनी शुरू हो गई।
उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और रोज सुबह उठकर गाली-गलौच करने लगते हैं। हम लोगों को दी गई गारंटी को पूरा कर रहे हैं।' 1 नवंबर को हुई खुली बहस के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि सरकार खुली बहस बुला रही है, जबकि यह काम विपक्ष का है।