बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे CM Mann, नाव में बैठ लिया जायजा
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 04:56 PM (IST)

होशियारपुर/टांडा (परमजीत सिंह मोमी) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज होशियारपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। टांडा के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकारी कॉलेज टांडा में ज्ञानी करतार सिंह जी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे भारत देश को ज्ञानी करतार सिंह जैसे दरवेश राजनेता की जरूरत है। इस दौरान सरकारी कॉलेज टांडा में भगवंत मान के पहुंचने पर मंत्री ब्रह्म शंकर जीपा, डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल, एसएसपी सरताज सिंह चाहल, चेयरमैन हरमीत सिंह औलख, मीडिया प्रभारी सुखविंदर सिंह अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ. शशि बाला, नंबरदार जगजीवन जग्गी द्वारा स्वागत किया।
ज्ञानी करतार सिंह सराभा को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने टांडा के बाढ़ प्रभावित गांव राडा मंड, फत्ताकुल्ला, अब्दुलपुरा, मिआनी आदि का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ विधायक जसवीर राजा, मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा समेत जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here